उत्तर प्रदेशसोनभद्र

क्षेत्र पंचायत की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

 

सत्यपाल सिंह,,

म्योरपुर/सोनभद्र- स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ व सांसद पकौड़ीलाल कौल को ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए माननीय समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने कहा कि सभी जनपत्रिनिधियो का एक ही उद्देश्य रहता अपने क्षेत्र का विकास कराना।म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है ।इसके समाधान के लिए डीपीआरओ विशाल सिंह से कहा कि ब्लॉक स्तर से खराब हैंडपम्प व रीबोर होने वाले हैंडपम्प की सूची तैयार कर युद्धस्तर पर कार्य कराए जाएं।आगे कहा कि जनपद में अब बच्चों को मेडिकल या इंजीनियर की पढ़ाई के लिए दूसरे जनपदों में नही जाना पड़ेगा ।मेडिकल कालेज बनकर तैयार है। म्योरपुर में हवाई पट्टी का विस्तारीकरण कार्य हो रहा है।जनपद में कई स्थानों पर इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।डबल इंजन की सरकार से देश व प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।सांसद पकौडीलाल कौल ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि जनता के खाने की,पानी की और शिक्षा की व्यवस्था करे।गरीब के बच्चों की शिक्षा के लिए अटल विद्यालय है।जहाँ निःशुल्क एस टी ,एससी के बच्चे इंटर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते है।ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना ही उनका उद्देश्य।12 वे वित्त का पैसा न आने के कारण कुछ कार्य नही हो सका है।क्षेत्र में जो भी विकास कार्य करवाना हो उसकी सूची ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझे दें मैं ब्लॉक में लगभग प्रतिदिन बैठता हूँ।खाद्य विभाग,विजली विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित किसी भी विभाग की समस्या हो तो हमे लिखित रूप से दें उसका समाधान कराया जाएगा।बैठक में आये समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,खाद्य विभाग ,पशु चिकित्सा विभाग,पंचायत विभाग ,वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।बैठक में पेयजल ,स्वास्थ्य एवं वन विभाग का मुद्दा छाया रहा।इस दौरान,डीपीआरओ विशाल सिंह,एडीओ पंचायत कांशीराम ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,रेंजर म्योरपुर जब्बार सिंह यादव,पशु चिकित्साधिकारी राहुल राज,सीएचसी अधीक्षक ,प्रेमचन्द्र यादव,अभिषेख शुक्ला,सुधीर कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी रामबहादुर सिंह,अरुण कुमार दुबे,मुहम्मद इरफान अहमद,सहित ग्राम प्रधान एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button