उत्तर प्रदेशसोनभद्र
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
रवि सिंह,
दुद्धी/सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के अमवार रोड स्थित ग्राम खजूरी के मुख्य मार्ग पर बीती रात्रि एक वृद्ध महिला का उसी के घर के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।परिजनो ने बताया कि रात्रि में रोज की भांति बीती रात्रि भी घर से बाहर लघुशंका के लिए निकली थी। मृतिका म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम में अपनी इकलौती बेटी के यहां रहती थी ,दो दिन पूर्व खजूरी बेटी पहुचाई थी।मृतक महिला का नाम भवनी देवी (65) पत्नी स्वर्गीय मिश्रीलाल निवासी ग्राम खजूरी बताया गया।घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान मानिक चंद्र मुन्ना ने मौके पर आकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।