उत्तर प्रदेश
अगलगी से हजारों का नुकसान

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र|कोतवाली क्षेत्र के बीडर गावं में सोमवार को करीब 11बजे रात्रि में शार्ट सर्किट से आग लगने से शिवब्रत पटेल का गृहस्थी जल गया जिससे हजारों रुपये की क्षति हो गया|
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव निवासी शिवब्रत पटेल बाहर रहकर काम करते है सोमवार के देर रात अचानक घर मे आग लग गया शिवब्रत के पत्नी सिंपल के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल अश्वनी पटेल को दे दिया है|