दुद्धी मे तेज आंधी ,पानी से पिकअप वाहन के ऊपर पेड़ गिरा, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त ||

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। मंगलवार को दोपहर बाद अचानक नगर एवं आसपास के क्षेत्रों मे तेज हवाओं व आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी। जिसके कारण कुछ लोगों के मकान व दुकानों पर लगे टिनशेड उड़ गए तथा कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे | इसी दौरान जाबर मोड़ के पास एक पिकअप वाहन के ऊपर एक पेड़ की डाल तेज आंधी के कारण गिर गया |मौसम का मिज़ाज दोपहर बाद एका एक बिगड़ गया, जिससे आसमान मे काले बादल छाए और तेज आंधी के साथ बारिश हुई ।तेज आंधी से नगर एवं आसपास के क्षेत्रों मे कइयों के टीन शेड उखड़ गए तो वहीं कई जगह पेड़ गिरने की भी जानकारी मिली है । तेज आंधी बारिश के वजह से रांची रीवां राजमार्ग एनएच 39 जाबर मोड़ के समीप एक पेड़ की बड़ी डाली टूट गई जिससे पेड़ के नीचे खराब अवस्था में पड़ी पिकअप के ऊपर पेड़ की डाली गिरने से पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया । वहीं तेज आंधी और बारिश के कारण कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। बारिश होने से ठंड का असर भी बढ़ गया है। आसमान मे बादल छाए हुए हैं बारिश की संभावना भी अभी बनी हुई है। बारिश के चलते किसानों की नींद हराम हो गई है। खेतों मे सरसों का फसल पक गया है | कहीं कहीं खेत मे है कहीं किसान खेत से कटकर खलिहान में डाल दिए हैं। जिसके चलते किसानों की दुश्वारियां बढ़ गई है।और माथे पर चिंता की लकीर बन गयी है |