उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जिले में फसल बीमा कंपनी कर रही किसानों के साथ छलावा

 

सरफुद्दीन संवाददाता सलखन

सलखन सोनभद्र। सदर विकासखंड न्यायपंचायत सलखन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मारकुंडी के किसानों को खरीफ फसल धान का फसल बीमा क्लेम नही पहुंचा उनके खाते में बीमा कंपनी जानबूझकर किसानों के पॉलिसी को रिजेक्ट कर रही है जिले के फसल बीमा नोडल अधिकारी कृषि उपनिदेशक कार्यालय पर किसान बार बार शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन अभी तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। किसान अजय कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार, कृपाल पांडेय, महेश देव, त्रिभुवन देव ने बताया कि हमलोगो ने जुलाई माह में सीएससी सेंटर के माध्यम से धान फसल का बीमा पोर्टल पर कराया गया है चार महीने बीत जाने के बाद 20 नवंबर को पॉलिसी CSC VLE को रिवर्ट भेजा गया किसानों के द्वारा पोर्टल पर सभी डाकुमेंट दुबारा अपलोड किया गया है। किसान की पॉलिसी को अभी तक अप्रूवल नही किया गया है जिले के बीमा प्रतिनिधि द्वारा अभी तक फॉर्मर वेरिफिकेशन नही किया गया है। किसानों का कहना है कि राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में दिनांक 08/12/2023 ऑनलाइन क्रॉप कटिंग कराया गया है जिसमे जिले के अधिकारी उपस्थिति हुए अपर सांख्यिकीयअधिकारी क्षेत्र के राजस्व लेखपाल कानूनगो बीमा प्रतिनिधि जुनैद अंसारी, ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराया गया जिसमे फसल उत्पादन अन्य वर्षो की अपेक्षा कम पाया गया जिसमे पुष्टि की गई है जिन किसानों का फसल बीमा योजना में प्रीमियम कटा है उन किसानों को 60% बीमा क्लेम की पुष्टि की गई है। बीमा कंपनी के गलत नीतियों के कारण जानबूझकर किसानों की पॉलिसी को रिजेक्ट कर रही है जिससे किसानों को क्लेम को बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button