उत्तर प्रदेश
दुद्धी::मारपीट के तीनो आरोपी गिरफ्तार

दुद्धी::मारपीट के तीनो आरोपी गिरफ्तार
दुद्धी(रवि सिंह)-कोतवाली क्षेत्र के धनौरा ग्राम में रविवार को हुए कुत्ते व बकरी विवाद में दो पक्षो के मारपीट में कोतवाली पुलिस ने धारा 323, 504, 506,308, 34 भाoदoविo से संबंधित अभियुक्त गण रामरति पुत्र स्वर्गीय सोहर, आशीष कुमार पुत्र रामरति व सुदीप कुमार पुत्र रामरति निवासीगण ग्राम धनौरा थाना दुद्धी को सोमवार सुबह 09.30 बजे लउवा नदी मंदिर के
पास से उपनिरीक्षक दिनेश राय एवं हमराहियो ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।