उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::सर्पदंश से महिला की मौत
ब्रेकिंग::सर्पदंश से महिला की मौत
सोनभद्र : मंगलवार की सुबह भोजन पकाते समय अधेड़ उम्र महिला की सर्पदंश से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुआर निवासी सुगवंती पाल (55) पत्नी शिवदास अपने पाही पर सुबह के वक्त भोजन बनाने की तैयारी कर रही थी। जैसे ही उसने उपली उठाई, उसी के बीच में छिपे हुए सर्प ने उंगली में डस लिया। मौके पर उसका पति घर में था। मृतका के बड़े पुत्र विजय कुमार पाल ने बताया कि वहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर उसका घर था। आसपास के लोगों की मदद से उसकी माँ को उसके घर तक लाया गया। अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मां की सांसे थम गई। परिजनों मे कोहराम मच गया।