संदिग्ध हाल में तीन भैंसे की मौत,एक गम्भीर

संदिग्ध हाल में तीन भैंसे की मौत,एक गम्भीर
कर्मा(मुस्तकीम खा)प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना अंतर्गत पटेहरा गांव में रमाशंकर पुत्र राम नगद पशु पालक की अचानक खूंटे से वधी पांच भैसे अचानक विमार हुई जिसमे तीन भैसों की मौत हो गयीएक कि हालत गम्भीर है।रमा शंकर के अनुसार मंगलवार को करीब चार बजे भोर में ही सभी भैसे तड़फड़ा ने लगी आवाज सुनकर जब हम लोग देखे तो सभी गम्भीर होती जा रही थी मुह से गाज भी निकलने लगा था यह देख हम सभी परिवार जन सन्न रह गए आनन फानन में दवा इलाज शुरू किए कोई फायदा नही दिख रहा था ततपश्चात रावर्ट्स गंज से सरकारी डाक्टर योगेश सिंह को भी बुलाया गया जो सभी का इलाज ड्रिप लगाकर चालू किये। इलाज के दौरान ही तीन भैसे मर गयी एक कि हालत गम्भीर बनी है ।
एक पाड़ी ही सुरक्षित बची है पशुपालक के अनुसार सभी भैसे दूध देने वाली दुधारू थी जिससे करीब एक लाख रुपये की अपूर्ण निय क्षती हो गयी है। परिवार में कोहराम मचा है यह कैसे हुआ अबूझ पहेली बनी है ।यह माजरा देख पूरा गांव सहम गया है डाक्टर योगेश मिश्र ने बताया कि प्वाइजन की आसंका है लेकिन पी एम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।