**कोतवाली अनपरा – दो अभियुक्त को 05किलो 100ग्राम नाजायज गाजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

उमेश कुमार सिंह, अनपरा
सोनभद्र, कोतवाली अनपरा – दो अभियुक्त को 05किलो 100ग्राम नाजायज गाजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
_पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार नशा के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनपरा के कुशल निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18-08-2020 को अनपरा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शर्वानन्द यादव ,उपनिरीक्षक मनोज सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर त्रिपाठी महिला कांस्टेबल प्रिया वर्मा व सरकारी वाहन व चालक कोतवाली अनपरा से प्रस्थान कर रोथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर काशी मोड़ तिराहा से अभियुक्त प्रमोद कुमार मल ,सुमन परवीन के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम नाजायज गाजा और 2 किलो 600 ग्राम नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार कर अपराध संख्या 104, 105 / 20 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया