उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशसिंगरौलीसोनभद्र

लूट की योजना बनाकर महिला की हत्या बेटी को घायल करने वाले 4 आरोपी को सिंगरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना वैढ़न अंतर्गत जिलानी मोहल्ले में हुई घटना के खुलासे का विवरण

बैढ़न/सिंगरौली ,मप्र0 लूट की योजना बनाकर महिला की हत्या बेटी को घायल करने वाले 4 आरोपी को सिंगरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,थाना वैढ़न अंतर्गत जिलानी मोहल्ले में हुई घटना के खुलासे का विवरण दिनांक 31.03.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि जिलानी मोहल्ला वैढन में किराना व्यापारी सुरेश जायसवाल के घर में कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर सुरेश जायसवाल की पुत्री दीक्षा और पत्नी मंजू पर जान से मारने कि नियत से गंभीर चोटे पहुंचाकर भाग गए है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अति पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी एस परस्ते, थाना प्रभारी वैढ़न श्री सुधेश तिवारी चौकी प्रभारी सासन संदीप नामदेव मौके पर पहुंचे। घायलों को परिजन द्वारा बन्दना अस्पताल वैढन ले जाया गया जहां पर मंजू जायसवाल को मृत घोषित कर दिया गया तथा दीक्षा को इलाज हेतु भर्ती किया गया। तत्काल मौके पर मृतिका के लडके सत्यम जायसवाल की रिपोर्ट पर थाना वैढन मे अपराध धारा 450,307,302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध

किया जाकर विवेचना मे लिया गया। घटना स्थल निरीक्षण और मृतिका अंजू जायसवाल एवं पीडिता दीक्षा जायसवाल की चोटो से प्रतीत हुआ की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किसी धारदार व भौथेरे हथियार से गंभीर

चोटे पहुचाई गई है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री एम एस सिकरवार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा श्री साकेत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के द्वारा त्वरित कार्यवाही, आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। जिस पर अति पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी एस परस्ते के नेतृत्व में आरोपियो के खुलासे, घेराबन्दी एवं गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया । टीमों द्वारा अलग अलग कोणो में विश्लेषण किया गया, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुए जानकारी प्राप्त की गई। पाया गया कि विलौजी ग्राम थाना बैढन के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल के द्वारा 04 अज्ञात लडको को घटना दिनांक 31.03.24 को ही सुबह अपने घर लाया गया था एवं वैढन के रहने वाले दिनेश उर्फ गोलू रजक के साथ मिलकर लूट / डकैती की योजना तैयार की गई थी। बबलू व्दारा उन लडको को फरियादी के घर तक जाकर रेकी कर घटना कराई गई।

तकनीकी सहयोग की मदद से एक आरोपी की पहचान होने पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विलौजी थाना बैढ़न के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी महादेव एप के माध्यम से सट्टा खेलने का आदी था इसके अलावा आरोपी बबलू द्वारा अन्य लोन देने वाले संस्थानों से करीब 27 लाख रूपए का कर्जा लिया था जिसे वह किसी भी कीमत पर चुकाना चाहता था। कर्जा चुकाने के लिए आरोपी बबलू अपने साथी मित्र गोलू रजक के साथ योजना बनाकर गलत रास्ता अपनाते हुए लूट, डकैती करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम के माध्यम से दिसम्बर 2023 व वर्ष 2024 के जनवरी फरवरी माह में राज्य से बाहर के अपराधी दिनेश

कुशवाहा, रविकान्त मौर्य दोनो निवासी बांदा उत्तरप्रदेश, दो अन्य निवासी बबराला, जिला संभल उत्तरप्रदेश से दोस्ती कर उनको सिंगरौली जिले में लूट/डकैती करने के लिए दिसम्बर जनवरी फरवरी माह में मिलने के लिए बुलाया गया। जहां पर सुरेश जायसवाल के घर में लूट करने का तय हुआ, योजना बाद घटना को अंजाम देने के लिए मार्च 2024 के लास्ट सप्ताह को तय कर सभी लोग वापस अपने अपने निवास स्थानों को चले गए।

दिनांक 31.03.24 को विशाल सहित अन्य तीन आरोपी अतुल, रविकान्त व दिनेश ट्रेन के माध्यम से सुबह बरगवा स्टेशन से वैढन आए और उनको आरोपी बबलू जायसवाल अपने घर पर रोका उसके बाद शाम करीब 05.00 बजे लूट/डकैती करने के उद्देश्य से ताला तोड़ने के लिए लोहे की छड़, सब्बल एवं चाकू इत्यादि लेकर रेकी उपरांत घर में घुसे और मृतिका अंजू जायसवाल व उनकी बेटी दीक्षा को गंभीर चोटे पहुचाई। इसके बाद आरोपीगण व्दारा घर की अच्छे से तलासी ली गई परन्तु कोई भी जेवरात, बड़ी नगदी रकम आदि नही मिला मात्र घर से भागते समय टेबिल पर रखा पर्स व इयरबड्स आरोपियों के हाथ लगा। तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुये आरोपीगण दिनेश कुशवाहा एवं रविकांत मौर्या जिला बाँदा (उ.प्र.) से, सुनील उर्फ बबलू जायसवाल को बनारस, दिनेश उर्फ गोलू रजक को वैढन से गिरफ्तार किया गया है तथा 02 अन्य को जिला सम्भल (उ.प्र.) से अभिरक्षा मे लिया जाकर प्रकरण के संबंध एवं जिले एवं रीवा जोन में घटित अन्य घटनाओं के संबंध में गहन पूंछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार सुदा आरोपीगण 01- सुनील उर्फ बब्लू जायसावल निवासी वैढन, 02- दिनेश उर्फ गोलू रजक निवासी वैढन, 03- दिनेश कुशवाहा निवासी बाँदा (उ.प्र.), 04- रवीकान्त मौर्या निवासी बाँदा (उ.प्र.)।

जप्ती आलाजरब –

एक राड व एक सब्बल ।

घटना के खुलासे में शामिल पुलिस टीम पी एस परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर,

निरी. सुधेश तिवारी थाना प्रभारी बैढ़न, निरी. अर्चना द्विवेदी, निरी. अशोक सिंह परिहार, निरीक्षक कपूर त्रिपाठी निरी. शिवपूजन मिश्रा, निरी. कार्य. निरी. जीतेन्द्र सिंह भदौरिया जिला रीवा, उनि संदीप नामदेव, उनि उदय करिहार, उनि रूपा अग्निहोत्री, कार्य. उनि नृपेन्द्र सिंह, कार्य. उनि शिवकुमार दुबे, सउनि सजीत सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि अमित द्विवेदी, सउनि राजेश शुक्ला, सउनि पप्पू सिंह, सउनि जीवेन्द्र मिश्रा, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, प्रआर मोहम्मद कौसर, प्रआर राजकुमार विश्वकर्मा, प्रआर. अमित जायसवाल, प्रआर पवन पाण्डेय, प्रआर अंकित सिंह चौहान, प्रआर. विजय खरे, प्रआर राकेश विश्वकर्मा, प्रआर धर्मेन्द्र रावत, प्रआर मुनेन्द्र राणा, प्रआर संजय परिहार, प्रआर राजेश सिंह, प्रआर राहुल सोमवंशी, मप्रआर शकुन्तला यादव, आर. दिलीप धाकड़, महेश पटेल, अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धुर्वे, नारेन्द्र सिंह, विवेक पटेल, मुकेश पटेल अजय कुशवाहा, आर रोहित शर्मा व सायबर टीम उनि अमन वर्मा, प्रआर दीपक परस्ते, आर. सोवाल वर्मा, आर. राहुल कुशरो, नंदकिशोर रोहेला, संदीप वर्मा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button