उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़::अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो जा घुसी गुमटी में
ब्रेकिंग न्यूज़::अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो जा घुसी गुमटी में
रवि सिंह संवाददाता
दुद्धी::अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो जा घुसी गुमटी में
सेल फोन से बात कर रहे युवक ने स्वयं ड्राइव कर रहे स्कॉर्पियो
रजाई तोसक व्यापारी की गुमटी में घुसा दिया।।बाल बाल बचा युवक
मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कृषि मंडी समीप का
शुक्र है कि कोई भी हताहत नहीं हुई और ना ही स्कार्पियो चालक युवक को कुछ
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी लिया ।
जानकारी के अनुसार दुद्धी के एक कपड़ा व्यापारी का बेटा है स्कार्पियो चालक।।