आलू के थोक विक्रेता की दुकान से हजारों रुपये की चोरी
आलू के थोक विक्रेता की दुकान से हजारों रुपये की चोरी
घोरावल(पी डी)घोरावल नगर से सटे खुटहा गांव में बीती रात आलू के थोक विक्रेता की दुकान में हजारों रुपये की चोरी हुई।कुल मिलाकर करीब 75000 रुपए कीमत की सब्जियों एवं नगदी की चोरी की गई है।इस सम्बंध में दुकानदार ने घोरावल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी लवकुश सोनकर की घोरावल कोतवाली क्षेत्र में नगर से सटे खुटहा गांव में सब्जी की दुकान है।लवकुश ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात वह अपने घर शाहगंज चले गए थे। मंगलवार की सुबह जब खुटहा आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा था।दुकान के भीतर रखा हुआ आठ बोरी लहसुन वजन करीब चार कुंतल, तीन बोरी आलू वजन करीब डेढ़ कुंतल, गल्ले में रखा हुआ 7600 रुपये फुटकर व सिक्का ,चेक बुक तथा तीन पंखे नए रखे थे, ये सब चोरी हो गए।सूचना मिलने पर घोरावल पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की तो दुकान का काउंटर जो चोरों द्वारा उठाकर ले जाया गया था,बक्सा कुछ दूरी पर खेत में मिला।लवकुश ने तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।