उत्तर प्रदेश
मारपीट में एक युवक घायल
मारपीट में एक युवक घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में मंगलवार को हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल रामआसरे मौर्य ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के रामराज और उनके पुत्र अशोक तथा सुभाष ने उसे मारा पीटा।
पीड़ित युवक के मुताबिक गांव की बिजली आपूर्ति कहीं से खराब हो गई थी। उसे रिपेयर कराने के लिए ग्रामीणों के साथ चंदा इकट्ठा कर रहा था। इसी क्रम में वह रामराज मौर्य के घर चंदा लेने के लिए गया था, जहां पर मारपीट हो गई। पुलिस ने घायल राम आसरे (23) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। और रामआसरे की तहरीर पर मामले में आरोपित रामराज ,अशोक तथा सुभाष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया है।