उत्तर प्रदेश
दो बाइको की आमने सामने मे टक्कर,चार युवक घायल
दो बाइको की आमने सामने मे टक्कर,चार युवक घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोरठ गांव में मंगलवार की शाम दो बाइको की आमने सामने हुई टक्कर में कुल चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया। शिल्पी गांव के रहने वाले लल्लू (35), राजबली (38) तथा तनगन (38) एक बाइक पर सवार होकर शिल्पी से कोरठ जा रहे थे। उधर दूसरे बाइक से कोरठ निवासी ओमप्रकाश पाल दवा लेकर अपने घर जा रहा था। कोरठ गांव मे किसी पुलिया के पास दोनो बाइक टकरा गई।जिसमें सभी घायल हो गए। एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।