उत्तर प्रदेशसोनभद्र

पूर्व विधायक चंद्रमणि प्रसाद के दोनों नातियों ने रचा इतिहास, मिली 704 वे रैंक व 723 वे रैंक, क्षेत्र में खुशी का माहौल।

 

दुद्धी सोनभद्र :-
दुद्धी तहसील के महुली निवासी आईएएस रह चुके स्वर्गीय इंद्रमणि प्रसाद व उनके भाई पूर्व डीआईजी एवम पूर्व विधायक स्वर्गीय चंद्रमणि प्रसाद जी दोनों भाइयों के नातियो ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय इंद्रमणि प्रसाद के नाती आयुष मणि चौधरी पुत्र अरविंद चौधरी एवं अनिता चौधरी जो की कनिष्ठ भ्राता राजन चौधरी एवं रंजन चौधरी ब्लॉक प्रमुख दुद्धी है।,वर्ष 2023 की सिविल सर्विसेज की परीक्षा मंगलवार को जारी हुआ। जिसमें 723 वे रैंक हासिल की है। इन्होंने शिक्षा आईआईटी भुवनेश्वर से मास्टर डिग्री इंजीनियर में हासिल की है।
वहीं पूर्व डीआईजी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय चंद्रमणि प्रसाद के नाती सम्यक चौधरी पुत्र सुनील कुमार चौधरी जो आईएएस अपर निदेशक उपम है। इन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विसेज की परीक्षा 2023 जो कि मंगलवार को जारी हुआ उसमें 704 वे रैंक हासिल किया है उन्हें प्रशासनिक सेवा या पुलिस सेवा प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी की लहर है । लोग मिठाइयां बाटकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button