उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने तीन नगर अध्यक्षों का नियुक्त किया
क्राइम जासूस न्यूज़ ब्यूरो
अशोक कनौजिया डाला सोनभद्र
अशोक कनोजिया,
सोनभद्र,,समाजवादी पार्टी के तरफ से पार्टी में पदों का विस्तार करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनभद्र विजय यादव जी के द्वारा पार्टी में विस्तार के कड़ी में जिला अध्यक्ष जी के द्वारा 3 नगरों के नगर अध्यक्ष की नियुक्ति किया गया ओबरा से विपिन कश्यप जी डाला से मंगल जायसवाल जी चुर्क से राजनाथ सिंह यादव जी पर भरोसा जताया इस विषय पर मंगल जायसवाल जी से बात करने पर मंगल जी का कहना है कि जिस प्रकार समाजवादी पार्टी ने हमारे ऊपर भरोसा करके हमें डाला का नगर अध्यक्ष बनाया गया हम उनके भरोसे को कायम करते हुए समाज हित की काम करूंगा तथा सभी सर्व समाज को लेकर डाला मैं जितने भी जनहित मुद्दे हैं उस पर हम अपने अस्तर से शासन स्तर से पार्टी अस्तर से यथासंभव काम करने का प्रयास करता रहूंगाद