Sonbhadra Crime: बिजली के चपेट मे आने से युवक की मौत
Sonbhadra:बभनी क्षेत्र के नधिरा गांव में मंगलवार को लोहे के संदूक में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया
गांव निवासी सूरज उर्फ बाबूराम (26 वर्ष) पुत्र जयराम निवासी नधिरा अपनी मोबाइल चार्ज करने के लिए कमरे में गया था। कमरे में संदूक पर बिजली का बोर्ड रखा हुआ था। सूरज जैसे ही मोबाइल चार्जर में लगाने के लिए संदूक के सम्पर्क में आया तो संदूक में उतरे करंट की चपेट में गया। सूरज बक्सा में चिपक कर छटपटाने लगा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जिस समय वह कमरे में गया था उस समय उसकी पत्नी और बच्चे आंगन में थे। जब उसके छटपटाने की आवाज सुनकर लोग कमरे में पहुंचते तब तक सूरज की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना बभनी थाने की पुलिस को दे दिए। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक वीर बहादुर चौधरी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिए।