210 ग्राम हेरोइन नजायज के साथ 2 तस्कर को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अनपरा/सोनभद्र 210 ग्राम हेरोइन नजायज के साथ 2 तस्कर को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा जनपद में संगठित रूप से गैंग बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी/बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अ०पु० अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक अनपरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विगत दिनांक 30.01.2024 को 210 ग्राम हिरोइन नशीला पाउडर के साथ उ०प्र० म०प्र० वार्डर पर गिरफ्तार अन्तर्राजीय तस्करो अभिषेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि० डाला चढाई चन्द्रनगर वार्ड N0-05 थाना चोपन जनपद सोनभद्र व विकाश कुमार पुत्र जमुना गुप्ता नि० छपरहवाँ वार्ड N0-05 थाना चोपन जनपद सोनभद्र के विरूद्ध श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित कराते हुए आज दिनांक 17.04.2024 को मु0अ0सं0 85/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि0 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1- अभिषेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि० डाला चढाई चन्द्रनगर वार्ड N0-05थाना चोपन जनपद सोनभद्र
2- विकाश कुमार पुत्र जमुना गुप्ता नि० छपरहवाँ वार्ड N0-05थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।