उत्तर प्रदेशसोनभद्र

श्रीराम कथा के नौवें दिन राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन श्रीराम का आज्याभिषेक

बग्घा सिंह,

बीजपुर(सोनभद्र) दुधहिया माता मंदिर प्रांगण में बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास के सानिध्य में नौदिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा अमृत वर्षा के अंतिम दिन राम रावण युद्ध श्रीराम लक्ष्मण माता सीता के साथ रामादल की सेना के साथ भगवान राम का अयोध्या आगमन राजाराम के रूप में राज्याभिषेक की कथा के बाद श्रीराम कथा का विधिविधान पूर्वक समापन किया गया।वृंदावन से पधारे ख्याति लब्ध कथा वाचक ब्यास रामचन्द्र दास ने अपने मार्मिक अंदाज में कथा के दौरान माता सवरी के आश्रम का ब्याख्यान वाली सुग्रीव की घमासान लड़ाई रामेश्वरम में समुंद पर पुल निर्माण सहित हनुमान का लंका में माता सीता का पता लगाने के लिए प्रवेश लंका दहन सहित अनेक मार्मिक और रोचक कथा प्रसंग के साथ युद्ध मे लक्ष्मण को लगी शक्ति बाण से मूर्क्षित होने और कुंभकर्ण सहित रावण वध की कथा को तार्किक ढंग से प्रस्तुत कर श्रोतावृन्द को हर्षित कर दिया।इस दौरान बीच बीच मे श्रीराम चरित्र मानस की चौपाई और भजन की सुंदर प्रस्तुति ने लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया।पंडाल में जय श्रीराम के उदघोष से आसपास का इलाका गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय,इन्द्रेश सिंह,यसवंत सिंह,श्रीराम यादव,चंदन गुप्ता, संदीप उपाध्याय, संतोष गुप्ता, सचिन सिंह, मनीष यादव,सुनील तिवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button