Sonbhadra crime: बारात जाने के पहले बड़े भाई ने लगाई फांसी, मौत
Sonbhadra:म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत सुपाचूआ में गुरुवार की देर शाम लगभग नौ बजे छोटे भाई के मंडप के दौरान घर के बड़ेर में रस्सी के सहारे 32 वर्षीय इंद्र देव पुत्र राम औतार ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के छोटे भाई का गुरुवार की शाम मंडप था। सभी लोग मटकोड़वा की रस्म में ढोल बाजे के साथ बगल के खेत में मिट्टी ला गए थे। इसी बीच इंद्र देव ने घर के अंदर बड़ेर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मट कोड़वा के बाद जब सभी घर के आंगन में मंडप के लिए रस्म अदायगी करने लगे तो एक महिला पूजा का समान लेने कमरे के अंदर गई तो फंदे से लटकता शव देख चीखती हुई बाहर निकल आई। खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मृतक की पत्नी अनीता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई रामसूरत का मंडप था। इसी दौरान इंद्र देव ने फांसी लगा कर जान दे दी। वह काफी दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया