बारात मे हुई आतिशबाजी से रजाई दुकान मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। एन एच 39 रांची – रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैयाडीह मे जामा मस्जिद से सटे एक रजाई दुकान मे बीती रात्रि को बारात मे हुई आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई जिससे दुकान मे रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सलैयाडीह मे झारखंड निवासी जुम्मन पुत्र अली हुसैन रजाई गद्दा भरने व बेचने का कार्य किया करता है , जिसके दुकान मे गुरुवार की रात्रि लगभग 10 बजे एक बारात मे आतिशबाजी किए जाने की चिंगारी से आग लग गई जिससे देखते ही देखते दुकान जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची । मामले को गंभीरता से लेते हुए बारात मे आतिशबाजी कर रहे लोगों को कब्जे मे लिया तथा दुकान मे आग लगने से जो नुकसान पहुंचा है उसकी भरपाई करने की बात कही गई। जिसमे काफी कहा सुनी के उपरांत आतिशबाजों के द्वारा 60,000 देने बाद जाकर मामला शांत हुआ। जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली |