उत्तर प्रदेश
युरिया की किल्लत बरकरार किसानों में हाहाकार
युरिया की किल्लत बरकरार किसानों में हाहाकार
करमा(मुस्तकिम खा)करमा सहकारी समिति पर युरिया के लिये लगीलम्बी कतारनही रहा शोशल डिस्टेंस का ध्यान किसान है अन्नदाता युरिया के लिये परेशान संख्या देख पुलिस की देख रेख में युरिया का बितरण कराया गयावही इस सम्बंध में समाज सेवी पंडित बिपिन त्रिपाठी द्वारा समस्या सें सदर बिधायक भूपेश चौबे को अवगत कराया गया उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों से
वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जायेगा वहीं समिति के प्रबन्धनिदेशक बिनोद शंकर मौर्य व संघ से सुरेंद्र यादव नें स्टाक कम होने का हवाला दिया वही किसान युरिया के लिये बेकरार है।बाजार से ऊचें दामों में खरिदने के लिये बेबस दिखें ।