जहरीले जन्तु के काटने से महिला अचेत,रेफर
जहरीले जन्तु के काटने से महिला अचेत,रेफर
मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द ग्राम का
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द रहने वाली कुसुम देवी उम्र 24 वर्ष पत्नी मान सिंह आज सुबह लगभग 9 बजे अपने बिहन किये गए धान को खेत मे रोपने का कार्य कर रही थी ।कि अचानक उसके बाएं हाथ मे किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया।और वह खेत मे ही अचेत हो गई। महिला को गिरते देख महिला के साथ मे रोपाई कर रहे घर के लोगो ने देख तुरंत उसे खेत से बाहर निकलकर होश में लाने का प्रयास किया परन्तु महिला को होश नही आया।कुछ देर बाद महिला के मुंह से ब्लड आता देख सभी परेशान होगये।।परिजनों ने आनन फानन में एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलते हो मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने महिला को परिजनों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर उपस्थित चिकित्सक डॉ संजीव ने महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।