राष्ट्रपति व राज्यपाल द्वारा सम्मानित श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने अमर स्मृति पौधरोपण अभियान के अंर्तगत किया वृक्षारोपण
राष्ट्रपति व राज्यपाल द्वारा सम्मानित श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने अमर स्मृति पौधरोपण अभियान के अंर्तगत किया वृक्षारोपण
सोनभद्र:आज यूटेक पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित व बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मान में चार चांद लगाने वाले श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी जी के कर कमलों से अमर स्मृति पौधारोपण अभियान के अंर्तगत वृहद वृक्षारोपण
किया गया ! इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायती राज सफाई कर्मी क्रांति सिंह ,मिथिलेश द्विवेदी (राष्ट्रीय पार्षद )पत्रकारिता , श्री राकेश शरण मिश्रा ( वरिष्ठ साहित्यकार व अधिवक्ता),विशिष्ट बी टी सी के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी , महामंत्री श्री इंदु प्रकाश , आनंद गिरी (जिला प्रवक्ता ) ,राजाराम दुबे, भारतेंदु यादव , मनोज
पांडेय , पवन सिंह , राकेश त्रिपाठी, सिंधु दत्त , दिलीप सिंह ,बृजेश श्रीवास्तव ,चंद्रभान भारती,राम भारती व शकुंतला कन्नौजिया आदि लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही l कार्यक्रम के पूर्व में त्रिपाठी जी के दिवंगत धर्मपत्नी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया lभारत अंत मे सम्पूर्ण कार्यक्रम की सफलता के लिए
यूटेक पेंशन बहाली मंच के जिला संयोजक शिव शंकर भारती व मंत्री अभिषेक मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया!