भाजपा सरकार में किसानों का उत्पीड़न चरम सीमा पर-:जिला अध्यक्ष विजय यादव
भाजपा सरकार में किसानों का उत्पीड़न चरम सीमा पर-:जिला अध्यक्ष विजय यादव
सोनभद्र:समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जनपद सोनभद्र के हर साधन सहकारी समिति पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है l यह हाल तब जबकि मौजूदा समय खेती का है l हैरान परेशान किसान रोजाना लैंपस के चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है l अगर इस दौरान खाद मेल भी रहा है तो इतनी कम मात्रा में की किसानों को उसे लेने के लिए धक्का-मुक्की तक करनी पड़ रही है l फिर भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है l कुछ स्थानों पर तो खाद के मुकाबले किसानों को भी ज्यादा जुटने पर किसानों को पुलिस की लाठी भी खानी पड़ रही है l आलम यह है कि लैंपस के अलावा सहकारी समितियों और सरकारी संस्थाओं तक पर से खाद नदारद है l लैंपस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जब उन्हें खाद नहीं मिल रही है तो वह किसानों को कहां से दें l जबकि संज्ञान में आया है कैंपस और सहकारी समिति के कर्मचारियों की मिलीभगत से खादो का कालाबाजारी की जा रही है यूरिया की कीमत ₹270 प्रति बोरी है लेकिन किसानों को प्राइवेट दुकानों से 400 से ₹500 पर खाद दी जा रही है l प्राइवेट की दुकानों पर सरकारी गोदामों की थी खाद मिल रही है जब कलाबाजारी नहीं होती तो प्राइवेट दुकानों पर सरकारी गोदामों की खाद कहां से मिलती l इससे साफ जाहिर होता है कि कैंपस सहकारी समिति के कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है l जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी l श्री यादव ने कहा कि यह समय खेती का है l यदि समय रहते किसानों को खाद नहीं मिला तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी l वह आर्थिक रूप से तबाह हो जाएंगे l भाजपा सरकार में किसानों का केवल शोषण हो रहा है l भाजपा सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है l जबकि प्रदेश में समाजवादी सरकार की सरकार थी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी थे तो किसानों को खाद की कभी कमी नहीं हुई l किसानों को सपा सरकार में समय से पहले खाद मिल जाता था l समाजवादी पार्टी की सरकार में किसान खुशहाल था लेकिन जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है l तब से किसान बेहाल है l जबकि किसान ही पूरे देश को अन्न देता है l किसान के सहारे पूरे देश का भरण पोषण होता है,लेकिन भाजपा सरकार में जितना किसानों का उत्पीड़न हुआ उतना किसी सरकार में नहीं हुआ l किसानों का यदि किसी सरकार में भला है, तो वह समाजवादी सरकार है l