निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरखाड़ में बने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय व आईटीआई विद्यालय पीपरखाड़ का निरीक्षण करने पहुंचे सोनभद्र जिलाधिकारी यस राजलिंगम ने निर्माण में हो रही देरी गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच कमेटी गठन
करने का आदेश दिया।बिजली पानी की व्यवस्था कर आईटीआई विद्यालय और जनजाति एकलव्य मॉडल विद्यालय पीपरखाड़ को जल्द से जल्द संचालित कराने का आदेश सम्बन्धितों को दिया।निर्माण में हुई देरी व गुणवत्ता के जांच मे अगर कार्यदायी संस्था या अन्य कोई दोषी पाये जाते हैं तो सम्बन्धित के ऊपर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस अवसर पर जिला अधिकारी सोनभद्र के साथ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष
श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,सीओ ओबरा भास्कर वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णकांत तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।लौटते समय कोन थाने का
भी निरीक्षण करने के बाद अधिकारी द्वय रवाना हो गए।