गोपाल गुप्ता को मानवअधिकार का सचिव बनाये जाने के खुशी में औड़ी व्यपार मण्डल ने मिठाई खिलाकर बधाई दी
वली अहमद सिद्दीकी,,
सोनभद्र, अनपरा, मानवाधिकार संगठन एसोसिएशन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री दिनेश शर्मा जी द्वारा राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता को मानवाधिकार संगठन एसोसिएशन( दिल्ली) उत्तर प्रदेश का संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त करने पर उर्जाचल वासियों व राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन औड़ी मोड़ के अध्यक्ष श्री रविजीत सिंह कंग, महामंत्री श्री राकेश यादव, कोषाध्यक्ष श्री रतन कुमार गुप्ता,पंकज गुप्ता, मंटु खान , रोहित सिंह,तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष अनपरा श्री अभिषेक विश्वकर्मा जी महामंत्री श्री प्रमोद शुक्ला जी, उपाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा जी, विश्व हिन्दू परिषद के श्री एन के तीवारी जी सहित दर्जनों लोगों ने श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता के आवास पर जाकर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता जी ने सभी उपस्थित सम्मानित जनों का अभिवादन व आभार व्यक्त किया।