मिर्ज़ापुर- कश्मीर के बारामुला में शहीद रवि सिंह का उनके पैतृक गाँव मे रामलीला भवन पर अंत्येष्ठि कर दी गयी
मिर्ज़ापुर- कश्मीर के बारामुला में शहीद रवि सिंह का उनके पैतृक गाँव मे रामलीला भवन पर अंत्येष्ठि कर दी गयी
मिर्ज़ापुर::कोरोना संक्रमण के बावजूद भारी शहीद के अंतिम संस्कार के समय लोगो का जन सैलाब उमड़ पड़ा।आस पास के गाँव के हजारों लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये।
कश्मीर के बारामुला में 17-18 अगस्त को आतंकवादियो के साथ मुठभेड़ में शहीद रवि सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया।श्रीनगर से चल कर शव विशेष विमान से कल रात ही वाराणसी पहुच गया था।आज सुबह वाराणसी से शहीद के शव को लेकर सेना के
जवान पैतृक गांव गौरा के लिए निकले।जैसे ही काफिला जनपद की सीमा में प्रवेश किया सड़को के किनारे खड़े बड़ी संख्या में लोग भारत माता कि जय और रवि सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा किया।रवि की शहादत को लेकर घर पर आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे भी लगाए।हालत यह थी कि घर पर अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।घण्टों इंतजार के बाद शहीद रवि सिंह का शव जब घर पहुचा तो अपने लाल को देख कर हर किसी की आँखे नम हो गयी।घर पर पिता संजय सिंह माँ और पत्नी प्रियंका सिंह सहित परिवार के लोगो ने अंतिम दर्शन किया।इस दौरान माँ और पत्नी बेहोश हो गयी।
घर की छत चहारदीवारी और सड़कों पर भारी संख्या में भीड़ शहीद का एक झलक पाने के लिए बेताब रही।घर से सेना के जवानों ने शहीद के शव को कंधे पर लेकर एक किलोमीटर दूर अंत्येष्ठि स्थल रामलीला मैदान ले गए।जहां पर शहीद को अंतिम विदाई के रूप में सलामी दी गयी।तीन बार सलामी के बाद अंत्येष्ठि कर दिया गया।