उत्तर प्रदेशसोनभद्र

भाजपा सरकार मे गरीब खुशहाल , गुंडा माफिया बेहाल – योगी आदित्यनाथ ||

 

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र। भारत मे लोकतंत्र का पर्व लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण मे प्रवेश कर गया है जिसकी मतदान तिथि 1 जून है इसलिए सभी पार्टी के नेताओं ने चुनावी रैली के माध्यम से लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी कड़ी मे दुद्धी के रामलीला मैदान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर प्रहार किया |
और पंडाल मे मौजूद भारी भीड़़ मे से एक एक लोगों से हाथों को उठाकर पार्टी के पक्ष मे मतदान करने का अपील किया | चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश मे बनी है उसके बाद से एक-एक गुंडे और माफियाओं का खात्मा किया जा रहा है । उनको मिट्टी में मिलने का कार्य हमारी सरकार कर रही है तथा अवैध रूप से अर्जित उनकी संपत्तियों पर गरीबों का घर बन रहा है | आगे कहा कि पुर्व मे जब सपा की सरकार थी तो गुंडे माफियाओं का बोलबाला था , वे लोग गरीब असहाय जनता के जमीनों व मकानों पर कब्जा कर लिया करते थे। गरीब व्यक्ति अपने न्याय की भीख मांग रहे थे उसके बाद भी प्रदेश की सरकार गरीबों की एक भी ना सुनती थी | लेकिन आज भाजपा सरकार मे हालात बिल्कुल अलग है गरीब खुशहाल है और माफिया बेहाल है | और गुंडे माफिया गले मे तख्ती लटकाकर अपनी जान की भीख मांगते नजर आते है। 70 सालो मे कांग्रेस ने आप लोगों को पानी के एक-एक बूंद के लिए तरसाया है इसलिए आज आपके पास मौका है आप लोग एक-एक वोट के लिए उनको तरसा दीजिए | डबल इंजन की सरकार मे हर घर नल योजना के तहत पूरे जनपद वासियों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकसित और मजबूत हुआ है । आगे उन्होंने कहा कि गरीबों को उनके आवास की पूरी व्यवस्था सरकार जल्द ही पूरा करेगी | उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के आदिवासी गिरिवासी गरीब लोगों को भूमियों का पट्टा भी दिया जाएगा जिससे उनको भूमि का मौलिक अधिकार मिल सकेगा और वह अपने खेती के जरिए जीवन यापन कर स्वालंब बन सकेंगे ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा मे एनडीए गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रिंकी कोल के लिए कप प्लेट का बटन दबाकर लोकसभा चुनाव मे विजयी दिलाने की अपील किया ,ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत किया जा सके, वहीं उन्होंने दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ के चुनाव निशान कमल के फूल का बटन दबाकर उनको लखनऊ भेजने की आम जनता से अपील किया | ताकि दुद्धी क्षेत्र के विकास से जुड़ी कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके और क्षेत्र मे समुचित सुविधा लोगों को प्रदान किया जा सके ।उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के पूर्व राम भक्तों पर समाजवादी पार्टी की सरकार ने गोलियां चलाई थीं | लेकिन भाजपा सरकार ने राम मंदिर को भव्य बनाकर देश मे कीर्तिमान स्थापित किया । कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी सरकार मे आतंकवादियों का बोलबाला था आए दिन देश मे विस्फोट हुआ करती थी, लेकिन जबसे केंद्र में मोदी की सरकार बनी है तब से आंतकवादी घटना समाप्त हो गई है | आतंकवाद , नक्सलवाद समाप्त हो गए हैं और पाकिस्तान भी डर के मारे थर-थर कांपता है। अगर कहीं तेज आवाज मे पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान कहता है साहब इसमे मेरा हाथ नहीं है | अंत मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपके पास चार दिनों का समय है इसलिए एक-एक लोग 10 -10 घरों मे जाइए और लोगों से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील कीजिए | इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रिंकी कोल एवं दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़, अपना दल जिलाध्यक्ष सतनारायण पटेल, पूर्व विधायक रूबी प्रसाद, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, सदर विधायक भूपेश चौबे,भानु प्रताप सिंह, ईश्वर प्रसाद निराला, चेयरमैन दुद्धी कमलेश मोहन,सुरेंद्र अग्रहरि, राम नरेश पासवान, रामेश्वर राय, सूरज देव सेठ , सोना बच्चा, सहित काफी संख्या पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण के अलावा हजारों की संख्या मे लोगों की भीड़ मौजूद थी । सुरक्षा के दृष्टि से चप्पे – चप्पे पर पुलिस, पीएससी के साथ महिला पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button