जिले मे ‘सोन बाजार‘ के दो दुकान का हुआ शुभारंभ
जिले मे ‘सोन बाजार‘ के दो दुकान का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र::जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के महिलाओं की ओर से तैयार किये गये लगभग 120 उत्पादों से सुसज्जित ‘सोन बाजार‘ के दो दुकान नम्बर-50 व 51 का शुभारंभ गुरुवार को फीता काटकर
व दीप प्रज्जवलित करके किया। नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के विवेकानन्द प्रेक्षागृह के पास नव निर्मित नगर पालिका के कामर्शियल भवन में उक्त दोनों दुकान स्थित है। इस दौरान डीएम ने बताया कि एनआरएलएम के समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर “सोन बाजार ऐप“ भी लॉच किया गया है। इस ऐप पर इंसानी जरूरत की अधिकांश 120 उत्पाद उपलब्ध हैं, जो मात्र 20 रुपये डिलेवरी चार्ज के आधार पर न्यूनतम दर पर शुद्घता व गुणवत्ता के साथ खाने, पहनने व घरेलू जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं। कहा कि सोनभद्र की महिला समूहों के खाने की सामग्री काफी शुद्घ व न्यूनतम दर की है।
इसी प्रकार से पहनने व घर की सफाई व जड़ी-बूटियां यानी कुल मिलाकर 120 प्रकार के उत्पाद “सोन बाजार ऐप“ के साथ ही उक्त दुकान पर उपलब्ध है। उन्होंने महिलाओं के उत्पाद को देखा, उनकी गुणवत्ता की तारीफ की और साथ ही जिले के नागरिकों से अपील किया कि वे जिले के विभिन्न बाजारों व ग्राम पंचायत स्तरों पर स्थापित एनआरएलम के उत्पादों को सस्ते दर पर खरीदते हुए शुद्घ व गुणवत्ता पूर्ण सामानों को प्राप्त करें और साथ ही जिले के जरूरतमंद महिलाओं के उत्पादों के बिक्री को बढ़ावा दें।इस अवसर पर डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, एसडीएम सदर डॉ कृपा शंकर पाण्डेय,डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार,डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, जिला प्रबन्धक एमजी रवि, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।