सर्पदंश से महिला के इलाज के बाद मौत,परिजनों में कोहराम
सर्पदंश से महिला के इलाज के बाद मौत,परिजनों में कोहराम
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झारोखुर्द गांव के ख़ुर्शीटोला की कुसुम देवी 35 पत्नी मान सिंह को आज धान की खेत में बीज उठाते समय एक सर्प ने बाएं हाथ मे डस लिया।सर्पदंश की चपेट में आने के बाद महिला के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोंगो ने 102 एम्बुलैंस को सूचित कर आनन फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे ,जहां इलाज चल रहा है चिकित्सक संजीव कुमार ने बताया कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। उक्त महिला को यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जिला अस्पताल से भी बीएचयू अस्पताल वाराणसी के लिए रेफर किया गया जहां इलाज के बाद महिला की मौत हो गई परिजन शव लेकर दुद्धी पहुंचे आज बृहस्पतिवार को घटना के सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई कोतवाली पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना जब परिजनों को मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया।