विद्युत आपूर्ति कनेक्शन काट कर ठप कर दिये जाने से नाराज ग्रामीण सड़क पर
विद्युत आपूर्ति कनेक्शन काट कर ठप कर दिये जाने से नाराज ग्रामीण सड़क पर
करमा(मुस्तकीम खा)थाना क्षेत्र के भरूहा गांव की विद्युत आपूर्ति कनेक्शन काट कर ठप कर दिये जाने से नाराज ग्रामीण सड़क जाम कर दिये सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर बुझा कर मामला शांत कराया शुक्रवार को दोपहर बाद बिजली विभाग के एस डी ओ अतीक रहमान तथा एस एस ओ इन्द्रजीत अपने सहयोगी लाइन मानों को लेकर भरूहा गांव पहुंचे और ग्रामीणों को बताया कि विजली का विल जमा न होने के कारण कनेक्शन काँटा जा रहा । ग्रामीणों ने इसका विरोध किया ।उनका कहना था कि कनेक्शन काटने के लिए पहले से सूचना दिया जाना चाहिए था।कनेक्शन काटने से उन्हें अंधेर मे रहना पड़ेगा ।मिट्टी के तेल की आपूर्ति बन्द है । पेयजल के लिए गांव मे लगाये गये मिनी ट्यूबवेल से पूरा गांव पानी लेता है । कनेक्शन काटने से पेयजल आपूर्ति की ब्यवस्था नहीं हो पायेगी।
रात मे विषैले जीव जन्तुओं के बीच बच्चों के साथ रहना पड़ेगा ।ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पूरे गांव का कनेक्शन काटने से ग्रामीण सड़क पर पहुंच कर मिर्ज़ापुर हिंदुआरी मुख्य मार्ग जाम कर दियाlसूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक देवानन्द सिह ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया तथा आश्वासन दिया कि आप सब लोग एक प्रार्थना पत्र दीजीए हम अधिकारियों से वार्ता करके जो भी उचित होगा कार्रवाई की जाएगी ।