हेलो किड्स ने दी राहत, पांच महीने की फीस माफ
हेलो किड्स ने दी राहत, पांच महीने की फीस माफ
-संकटकाल में प्रबन्धन का यह फैसला अभिभावकों को आत्मीय राहत दे गया।
ओबरा::हैलो किड्स ने शिक्षा, शिक्षार्थी और अभिभावकों के मर्म को समझते हुए मानवीयतार्थ पांच महीने की फीस माफ कर संवेदना का परिचय दिया। संकटकाल में हैलो किड्स की यह अभिनव पहल अभिभावकों को आत्मीय राहत दे गया।
प्रधानाचार्य नहिद खान ने जारी विज्ञप्ति के हवाले से कहा है वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण लोगो का ब्यापार बुरी तरह से प्रभावित है, लोगों की नौकरिया तक चली गयी है। कुछ को आधी सेलरी ही मिल पा रही है। आम जनमानस के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। अभिभावकों को राहत पहुंचाने के लिए हेलो किड्स क्राउन ओबरा प्रबन्धन ने पांच महीने की फीस माफ करने का निर्णय लिया है। विद्यालय अगस्त तक सभी कक्षाओ की फीस नही लेगा।
श्रीमती नाहिद ने कहा लाक डाउन के दौरान बच्चो की पढाई बाधित न हो इस लिये आन लाईन पढाई जारी है। कोरोना काल में हेलो किड्स परिवार आपके साथ है।