डीएम ने म्योरपुर हवाई पट्टी का किया निरीक्षण
डीएम ने म्योरपुर हवाई पट्टी का किया निरीक्षण
वन विभाग, राजस्व विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र। शुक्रवार को सोनभद्र जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने म्योरपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया।इस दौरान जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वन,बिजली,राजस्व विभागों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में रीजनल कनेक्टिविटी के तहत बन रहे हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं को जाना।भूमि अधिग्रहण, मुआवजे संबंधित जानकारी राजस्व विभाग से ली।कस्बे में हो रहे अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था पर अधिशासी अभियंता से जानकारी मांगी तो बताया गया कि ये कार्य सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।वन विभाग से भी भूमि अधिग्रहण संबंधित जानकारी प्राप्त की।
स्थानीय पत्रकारों ने मुर्धवा से म्योरपुर तक की जर्जर सड़क के बारे मे अवगत कराया तो उन्होने कहा कि इसे दिखवाता हूं।इस दौरान एसडीएम दुद्धी सुशील यादव, अधिशासी अभियंता पिपरी,म्योरपुर रेंजर राजेश सोनकर,एस ओ म्योरपुर अजय कुमार सिंह, कानूनगो आरिफ,स्थानीय लेखपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।