शादी के बहाने बुलाकर तीन युवकों को बनाया जहर खुरानी का शिकार ||
** * फिरोजाबाद से सोनभद्र शादी करने के लिए आये तीन लोगों को बिचौलियों ने बनाया जहर खुरानी का शिकार ***

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद। हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल मे जहर खुरानी के शिकार होकर तीन युवक बेहोशी के हालत मे पड़े़ हुए थे। तीनो युवकों को आसपास के ग्रामीणों ने जंगल मे बेहोश देखकर डायल 112 पुलिस को सूचना दिया | सूचना पाकर पहुंची डायल 112 पुलिस ने तीनो बेहोश हुए युवकों को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर मनोज इक्का के द्वारा इलाज किया जा रहा है | इलाज के दौरान तीनो युवकों ने बताया कि हम सब फिरोजाबाद से आ रहे हैं | किसी बिचौलिए के द्वारा एक युवक की शादी करने हेतु बुलाया गया था | जब हम चोपन स्टेशन ट्रेन से उतरे तो उसके बाद हम सभी रोडवेज बस से हाथीनाला आए और किसी अज्ञात व्यक्ति के घर पर उक्त बिचौलियों के द्वारा चले गए! जहां उक्त लोगों के द्वारा हम तीनो को भोजन कराया गया और भोजन करने के बाद हम सभी हाथीनाला के जंगल मे मिले ,हमारे पास रखे नगद पैसे एवं तीनो के मोबाइल गायब है | तीनो युवको की पहचान इलाज के दौरान उनके पास रखे आधार कार्ड से प्राप्त हुई | जिसमे एक युवक दोनो पैर से दिव्यांग है , जिसका नाम बच्चू सिंह 36 वर्ष पुत्र कल्याण सिंह पता नगला सिंघि फिरोजाबाद एवं जिस युवक की शादी होनी थी, उसका नाम गोविंद कुशवाहा 34 वर्ष पुत्र प्रीतम सिंह , नौशहरा, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश एवं तीसरा युवक प्रेमपाल उम्र 43 पुत्र बाबू लाल मस्जिद के पीछे,ओमनगर, प्रकाश नगर नुनीहाई, आगरा के रूप में हुआ है |