विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर महुली में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर महुली में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महुली के पंचायत भवन पर ग्रामीण उदय शर्मा के नेतृत्व में गांव में हुए विकास कार्यों में घोर अनियमिता को लेकर प्रदर्शन किया गया| श्री शर्मा ने कहा कि ग्राम महुली में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना था जिसमें यह था कि पंचायत भवन पर पुट्टी किया जाना था लेकिन पुट्टी कुशल कारीगर से ना कराकर पेंट ब्रश से कराया जा रहा है जो सीधा सीधा सरकारी धन का दुरुपुयोग है।ग्राम पंचायत में शौचालय का कार्य भी अधूरा है और मिलीभगत कर पैसा निकाल लिया गया है ,कुछ लाभार्थियों के नाम पर पैसा निकाल लिया गया और उन्हें शौचालय मिला ही नहीं जांच के बाद में उन्हें पता चला है कि उन लोगों के नाम शौचालय मिला है।अब उन ग्रामीणों को आश्वासन दिया जा रहा है कि उनका शौचालय बनवा दिया जाएगा,आज कल कर गई दिन निकल जाए रहा है उन्हें ना तो शौचालय एक पैसा मिला और ना ही शौचालय बनवाया गया।ग्राम पंचायत महुली में कई जगह नाली का कार्य कराना है वह भी अधूरा है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जे बात करने पर सिर्फ़ आश्वाशन दिया जाता है।रजबन्ध बांध से महुअरिया रेलवे स्टेशन तक कुछ माह पूर्व बनवाया गया सीसी रोड जगह जगह फट गया है और नीचे की मिट्टी दिखने लगी है।बताया कि गांव में बहुत समस्याएं है जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है।इस मौके पर अब्दुल कलाम ,दिलीप कुमार कनौजिया ,पंकज कुमार ,विवेक ,अश्विनी कुमार ,कमलेश कुमार ,सिकंदर ,अंकित कुमार ,दिनेश कुमार मौजूद रहें|