मिर्ज़ापुर:-प्रतिभा सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने बलिदानी रवि सिंह को कैंडल जलाकर दी श्रद्धान्जलि

मिर्ज़ापुर:-प्रतिभा सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने बलिदानी रवि सिंह को कैंडल जलाकर दी श्रद्धान्जलि
मीरजापुर-:प्रतिभा सामाजिक संस्था बड़भुईली के कार्यालय पर गुरुवार को छानबे क्षेत्र के अमर बलिदानी रवि सिंह को कैंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। संस्था के प्रबन्ध निदेशक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले लाल पर भारत के प्रत्येक नागरिक को गर्व है जब हम घर पर सुरक्षित रहते है तो सीमा पर तैनात वीर जवान आतंकियों से हमारी रक्षा करते है।
1:-प्रदेश सचिव अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा की मीरजापुर की धरती के इस लाल की याद हमेशा के लिए ऐतिहासिक यादगार बन गई रवि सिंह ने पाकिस्तान के नापाक कायराना का ताबङतोङ जबाब देते हुए अमर शहीद हो गए वीर शहीद सैनिक ने लाखों युवाओं के लिये भारत माता की सेवा करने का एक अटूट संदेश दिया है जिससे हर युवा पीढ़ी देशरक्षा की भावना से ओतप्रोत हो गयी है।2:-रोहित प्रताप प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की देश के लिए हुए शहीद की इस बीरता से समूचा भारत गर्वान्वित है।ऐसे वीर सपूत को शत शत नमन हैlइस दौरान श्रद्धांजलि देने वालों मे कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह व कमलेश केशरी, धर्मेंद्र कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे