सामान लेने निकली महिला वापस नही लौटी घर,24घण्टा से ज्यादा बीत गया समय
सामान लेने निकली महिला वापस नही लौटी घर,24घण्टा से ज्यादा बीत गया समय
चोपन(अशोक मद्धेशियासंवाददाता )ग्राम पंचायत चोपन क्षेत्र अंतर्गत इंसान जब दिमाग से कमजोर हो जाता हैं तो काफी मस्कक्तो का सामना करना जीवन मे पड़ जाता हैं ठीक वैसा ही एक मामला सामने आया बताते चलें कि मालती देवी पति किशन पटेल उम्र(45) निवासी चोपन ग्राम चोपन सोनभद्र वह अपने छोटी बहन के घर कुसी तेन्दु पुल थाना राबर्ट्सगंज पिछले 5दिनों से गई हुई थी वही मालती सामान लेने के लिए दुकान के तरफ निकली तो वापस घर नही लौट पाई जब घर के परिजन समय काफी देख लिया तो खोजबीन शुरू कर दिया लेकिन कहि कुछ पता नही चला तभी इसकी सूचना राबर्ट्सगंज कोतवाली में दिए तो कोतवाल का कहना था कि गुमशुदगी का मामला 36घण्टे बाद दर्ज होता हैं आप 36घण्टे बाद आइयेगा तो घर के परिजन वहां से घर आ गए और खुद से छानबीन करते रहे जब हर तरह से हार गए खोजबीन करने में तो समाचार पत्रों माध्यम से मालती का पुत्र पप्पू ने लोगों से आग्रह एवं निवेदन किया कि अगर हमारी माता मालती ये फोटो में हैं अगर किसी भी ब्यक्ति को पता चलता है तो हमलोगो को सूचना इस नम्बर पर देने की कृपा करें पप्पू मोबाइल नंबर-6307318772 पर सम्पर्क करें ।