उत्तर प्रदेश
मीरजापुर::सड़क हादसे में महिला कास्टेबल की मौत

मीरजापुर::सड़क हादसे में महिला कास्टेबल की मौत
मीरजापुर:पुलिस में थाना पड़री पर नियुक्त महिला कांस्टेबल सुश्री उज्जवल सेंगर पुत्री विजय सेंगर निवासी जगमनपुर थाना रामपुर जनपद जालौन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयीl मृतका महिला कांस्टेबल थाना पड़री में चन्द्रिका धाम ड्यूटी पर स्कूटी से जा रही थी कि रास्ते में भरपूरा पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । शव को प्रभारी निरीक्षक पड़री द्वारा अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है परिवारजन को सूचना दे दी गयी है पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस बल के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए ।