कोरोना संक्रमित व्यक्ति घर से फरार,मुकदमा दर्ज
कोरोना संक्रमित व्यक्ति घर से फरार,मुकदमा दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सतौहा गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कोरोना समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर की गई है। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल नेवारी लक्ष्मी सिंह के मुताबिक गत दिनों सतौहा गांव के यशवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय मेवालाल की रिपोर्ट कोरोना की जांच में धनात्मक पाई गई। आइसोलेशन वार्ड जिला अस्पताल मे रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय तहसील प्रशासन की टीम जब उसके घर उसे लेने के लिए पहुंची तो वह घर से फरार हो गया। यशवंत सिंह के धनात्मक रिपोर्ट होने पर और उसके भाग जाने पर वहां के रहने वालों के साथ साथ इर्द-गिर्द के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 269 270 271 आईपीसी 3 महामारी अधिनियम के तहत यशवंत सिंह के खिलाफ शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।