दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट, पांच लोग घायल
दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट, पांच लोग घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में सोमवार को जमीन संबंधित मामले में दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गयी। मारपीट की इस घटना में दोनो पक्षों को मिलाकर कुल पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर मिली। पुलिस ने कुल 5 लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विसुंधरी गांव निवासी राजकुमार ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के तेजबली शिवपूजन तथा संतरा देवी ने जमीन संबंधित मामले को लेकर मारपीट की। जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी श्यामवंती तथा माता रमदेई घायल हो गई। मारपीट की घटना में घायल राजकुमार (50) श्यामवंती (48) तथा रमदेई (70) का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। और मामले में आरोपित तेजीबली शिवपूजन तथा संतरा देवी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष से संतरा देवी ने तहरीर देकर बताया कि मुन्ना उर्फ राजकुमार तथा उनके पुत्र संतोष ने मारपीट की है। पुलिस ने आरोपित राजकुमार तथा संतोष के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच में जुटी है। तथा घायल संतरा देवी (50) तथा उनकी पुत्री नीतू (21) का उपचार तथा डॉक्टरी परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया।