कोन पाण्डु नदी में पुलिया के नीचे उतराया मिला नवजात शिशु का शव
कोन पाण्डु नदी में पुलिया के नीचे उतराया मिला नवजात शिशु का शव
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)रविवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के पाण्डु नदी के भगड़ू घाटी के समीप पुलिया के नीचे एक अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया।पाण्डु नदी के पास रहने वाले लोगो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नदी में स्नान करने गये कुछ लोगो ने पानी में उतराया झाड़ी में फंसा नवजात शिशु के शव को देखा जिसकी सूचना आसपास के लोगों सहित पुलिस को दी। देखते ही देखते दर्जनों लोग वहाँ पहुंच गए सूचना मिलते ही कोन पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां मौजूद
लोगो की मदद से नवजात शिशु के शव को बाहर निकलवाते हुए आवश्यक कार्यवाई कर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेजा। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि नवजात शिशु का सड़ा-गला शव मिला है, नदी में कही से बहकर आने की आशंका है। उन्होंने कहा कि देखने से शिशु बालिका लगती है।