दूरदर्शन एवं स्वयं प्रभा चैनल पर हाई स्कूल एवं इंटर के विद्यार्थियों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई – जिला विद्यालय निरीक्षक आर. एस. दिवेदी
दूरदर्शन एवं स्वयं प्रभा चैनल पर हाई स्कूल एवं इंटर के विद्यार्थियों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई
दूरदर्शन एवं स्वयं प्रभा चैनल पर हाई स्कूल एवं इंटर के विद्यार्थियों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई – जिला विद्यालय निरीक्षक आर. एस. दिवेदी
▪️जनपद के समस्त राजकीय प्रधानाचार्य/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में सूचना
▪️कक्षा 9 से 12 तक के लिए दूरदर्शन उत्तर प्रदेश एवं स्वयं प्रभा चैनल- 22, पर सोमवार से शुक्रवार तक होगा प्रसारण
▪️इन सभी के समय सारणी की विशेष जानकारी प्रत्येक सप्ताह की जाएगी जारी
▪️हर शनिवार को महत्वपूर्ण विषयों के वीडियो होंगे पुनः प्रसारित
▪️सभी विद्यार्थी व शिक्षक व्यवस्थित ढंग से पढ़ाई पर निगरानी रखेंगे पर्यवेक्षक
▪️पर्यवेक्षकों में 18 प्रधानाचार्य को बनाया गया है नोडल अधिकारी जिनके पास 13 से 14 विद्यालयों की जिम्मेदारी होगी जो सप्ताहिक समीक्षात्मक रिपोर्ट जिला कंट्रोल रूम को देंगे
▪️नोडल अधिकारी के प्रभारी होंगे प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल सिद्ध वा कनहर श्री डी.पी. सिंह जो नियमित रूप से प्रशासन को देंगे फीडबैक, कि शिक्षक व विद्यार्थी कार्यक्रम में रुचि ले रहे हैं या नहीं
➡️कार्यक्रम प्रसारित करने का समय सारणी
रावर्ट्सगंज (सोनभद)
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश नुसार दूरदर्शन पर कक्षा 10 व 12 की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी। विद्यार्थी अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक, अपराहन 2:30 बजे से3:00 बजे तक, एवं अपराहन 3:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक, एवं सायं 5:30 से 6:30 तक, पढ़ सकते हैं। इसी प्रकार कक्षा 9 से 11 तक की कक्षाओं के लिए स्वयं प्रभा चैनल- 22, पर ही अपराहन 11:00 बजे से 1:00 बजे तक, अपराहन 4:30 बजे से 6:30 बजे तक, विद्यार्थी पढ़ सकते हैं। तथा प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के इच्छाओं का समाधान व्हाट्सएप अथवा फोन द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूट्यूब चैनल पर पाठ्य सामग्री हासिल कर सकते हैं ।जिन परीक्षार्थियों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है, वे व्हाट्सएप के जरिए प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं।परंतु ऐसे विद्यार्थियों लिए स्कूलों में कक्षा बार ड्रॉप बॉक्स लगाए जाएंगे, संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावक प्रश्न कागज पर लिखकर बॉक्स में डाल देंगे ।प्रधानाचार्य उसे संबंधित शिक्षक को देंगे जिससे शिक्षक प्रश्नों के उत्तर लिखकर उसी बॉक्स में पुनः डाल देंगे।