आबकारी निरीक्षक दुद्धी कस्बे में स्थित शराब दुकान की जांच
आबकारी निरीक्षक दुद्धी कस्बे में स्थित शराब दुकान की जांच
बोतलों पर लगे बार कोड को आबकारी एप के द्वारा स्कैन कर किया जांच
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:आबकारी इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने आज शाम को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ क़स्बा में स्थित देशी शराब , अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकान की जांच की ,जांच के दौरान उन्होंने शराब की बोतलों के बार कोड को आबकारी विभाग के एप के माध्यम से स्कैनिंग की वहीं दुकान की कागजात की जांच पड़ताल किया।
बियर दुकान में अनाधिकृत विक्रेता को पाकर उन्होंने उन्होंने फटकार लगाई कहा कि जिस सेल्स मैन के नाम से दुकान एलॉट हुई है उसकी उपस्थिति अनिवार्य है अगर दुबारा ऐसा पाया गया तो 5 हजार की जुर्माना लगाया जाएगा ।
बियर की ओवर रेटिंग की शिकायत पर उन्होंने दुकानदार को फटकार लगाई ,कहा कि यह चेतावनी है ।अगर दुबारा शिकायत मिली तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एस एस आई वंसनारायण यादव कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल सुमित अरोड़ा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।