उत्तर प्रदेश
अज्ञात चोरो ने घर से उड़ाए नकदी डेढ़ लाख
अज्ञात चोरो ने घर से उड़ाए नकदी डेढ़ लाख
घोरावल(पी डी)आज घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव निवासी संजू पत्नी जगदीश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर घर से नकदी रुपए चोरी होने की सूचना दी। पीड़ित संजू ने बताया कि शुक्रवार को वह बच्चों तथा पति समेत गांव में पाही है वहां पर चले गए थे। घर में ताला बंद कर दिए थे। घर मे घुसकर चोरों ने प्लास के सहारे बक्से की कुंडी निकालकर बक्से में रखा हुआ डेढ़ लाख रुपए चुरा लिया। घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को शनिवार को दी गई थी।
इस मामले में एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर समुचित कार्यवाही की जाएगी।