विधुत विभाग द्वारा लगातार कटौती से आम जनमानस मे रोष व्याप्त
विधुत विभाग द्वारा लगातार कटौती से आम जनमानस मे रोष व्याप्त
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)स्थानीय आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हाईडिल कॉलोनी में मौजूद सब स्टेशन से नगर सहीत चोपन गांव, सिंदुरिया आदि जगहों पर होने वाली विधुत आपूर्ति लगातार बदहाल होते जा रही है आलम यह हो गया है कि हल्की सी बारिश हो या हवा तुरंत आपूर्ति बाधित हो जाती है और काफी घंटों तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह सिलसिला पिछले दो तीन महिनों से अनवरत जारी है गौरतलब है कि जहां लाक डाउन में बिजली कटौती को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है वहीं स्थानीय सबस्टेशन के द्वारा 10 से 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने में भी अक्षम नजर आ रही है वही ट्रांसमिशन डाला से बात करने पर बताया गया कि चोपन को 21 घंटा 30 मिनट विद्युत आपूर्ति की जाती है कभी-कभार ऐसा होता है कि अधिकारियों के आदेश पर 1 से डेढ़ घण्टे के लिए रोस्टिंग कर दी जाती है इस बाबत जब चोपन सब स्टेशन मे पूछा गया तो यह बताया गया कि फाल्ट होने की वजह से ये समस्या उत्पन्न हो रही है जिसे जल्द से जल्द दूर किया जायेगा वही अगर अनलाकडाउन मे इसी तरह से विद्युत आपूर्ति बाधित होती रही तो इस उमस भरी भीषण गर्मी से लोग घरों में रहकर बीमार पढ़ते रहेंगे क्योंकि बरसात के मौसम मे ज्यादातर डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी का सामना आम जनमानस को करना पड़ सकता है साथ ही पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है लोगों का कहना है कि विधूत आपूर्ति पूर्व की भांति हो जिससे लोगों को राहत मिल सके।