एसपी महोदय नाबालिक बच्ची के मामले में हो निष्पक्ष जाँच स्वयं ले संज्ञान-सावित्री देवी
एसपी महोदय नाबालिक बच्ची के मामले में हो निष्पक्ष जाँच स्वयं ले संज्ञान-सावित्री देवी
आत्महत्या नही हत्या की ग्रामीणों ने जताया आशंका
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चोपन मे बीते रविवार की शाम लगभग6:30बजे रानी पुत्री मुन्ना चेरो उम्र 12 वर्ष ने कपड़े के फंदे के सहारे फासी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई वही परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रानी को छोड़ सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहा गये थे आने के बाद शाम को पिता ने देखा तो वह साड़ी से झोपड़ी में ऊपर बॉस में झूली हुयी थी। यह देख सभी लोग अवाक रह गये वही जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े दौड़े आ गये तब गाँव में अफरातफरी मच गयी तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।इस मामले की जानकारी के बाद सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट द्वारा मौके पर घटना स्थल पर पहुंच मामले को संज्ञान में लेते हुये घटनास्थल को देखा गया जिसको देख प्रथम दृष्टया रानी की मृत्यु आत्महत्या नही लगा वही आस-पास के
ग्रामीणों में भी यह मामला विपरीत दिशा में इसारा कर रहा है बच्ची के मामले में परिजनों व आस-पास किया गया पूछ-ताछ ।इस मामले में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण साफ़ हो सकता है।सावित्री देवी ने कहा इस नाबालिग बच्ची के मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को मामले से अवगत कराते हुये इस मामले में निष्पक्ष जाँच करने की मांग कि जिससे इस नाबालिग बच्ची को न्याय मिल सके।वही इस घटना के होने के बाद ही आस-पास के लोगों में डर व्याप्त है।