उत्तर प्रदेश
किशोरी ने लगाई फाँसी,मौत

किशोरी ने लगाई फाँसी,मौत
सोनभद्र:थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुगैल टोला पिपरा में आज किशोरी ने पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आज सुबह प्रहलाद पुत्र मोती लाल ने थाना जुगैल को सूचना दिया कि मेरी नातिन सोनीया उर्फ लोलीया 17 वर्षीय पुत्री सन्तकुमार निवासी जुगैल टोला पिपरा 22 के शाम को घर से निकली थी जिसकी हम लोगो के सभी जगह पर खोज बीन किये। तो आज नान्हू कोली पहाडी पर तेन्दू के पेड मे अपने रूपट्टे से फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली है तत्काल सूचना मिलने पर थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, एस आई सुर्यप्रकाश मिश्रा,मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला हास्पिटल रॉबर्ट्सगंज भेजा गया।