श्रीउमामहेश्वर मंदिर के कपाट खुले दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु
श्रीउमामहेश्वर मंदिर के कपाट खुले दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु
सोनभद्र:गुप्तकाशी शिवद्वार स्थित श्रीउमामहेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार से खुल गए।सोमवार को दर्शन के लिए करीब 300 श्रद्धालु पहुंचे।मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश गिरी ने बताया कि सोमवार को भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।मंदिर के बाहर लगने वाली फूल माला की दुकानें बंद रही।मंदिर के बाहर सेनेटाइजर व साबुन रखा गया था, जिससे हांथों को साफ करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया।सोशल डिस्टेंसिंगका पालन कराते हुए एक बार में सिर्फ 4 श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति मंदिर प्रबंधन ने दी।मंदिर में प्रवेश करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के विग्रह का दर्शन किया।सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई के नियमों का पालन कराने के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से आधे दर्जन वालंटियर लगाए गए।पुजारी अजय गिरी ने बताया कि सोमवार को करीब 300 भक्तों ने श्रीउमामहेश्वर का दर्शन किया।