दैनिक मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन जताया आक्रोश
दैनिक मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन जताया आक्रोश
-:नगर में जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र:सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीएस क्लब स्थित सोमवार को दैनिक मजदूरों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन जताया आक्रोश वही रोझाई पर काम करने वाले मजदूरों ने आरोप लगाया कि आस-पड़ोस व कस्बा चौकी पुलिस द्वारा हम लोगों को आरटीएस क्लब के समीप से हटाकर विजयगढ़ वाटिका पर आने जाने वह वहीं रह कर इंतजार कार्य करने को बोला गया जिस पर दैनिक मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई वही इसके खिलाफ दैनिक मजदूरों ने जुलूस निकालकर बरौली चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरटीएस क्लब पहुंच कर आक्रोश जताया कहा कि विजयगढ़ वाटिका के समीप हम लोगों को ना बैठने की सुविधा है ना ही छांव की व्यवस्था है हम लोग किसी के घर या जमीन पर नहीं रहते आरटीएस क्लब के बगल में सड़क के किनारे बैठकर छांव में पेड़ों के नीचे अपने दैनिक मजदूरी के लिए समय व्यतीत करते हैं वहीं पर कुछ लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन से मिलीभगत करके हम लोगों को यहां से हटाया जा रहा है जो गलत है इसको लेकर हम लोगों द्वारा विरोध किया गया तो हम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की भी धमकियां दी गई वही जिलाधिकारी महोदय से हम लोगों का निवेदन है कि हम लोगों को यहां से ना हटाया जाए अगर हटाया जाए तो कोई अच्छी जगह उपलब्ध कराई जाए जहां बैठने व धूप छांव से बचा जा सके अन्यथा ऐसा नहीं होता है तो हम लोग यहां से नहीं जाएंगे चाहे भले ही जेल जाना पड़ेगा इस मौके पर परदेसी मिस्त्री, उमेश, मोतीलाल , राजमणि, बिजेंदर, गोरखनाथ, मुकेश , दीपक , नरेश, श्यामलाल, नंदलाल, अर्जुन, जीतेंद्र, विक्रम के साथ सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे